Tuesday, January 27

बालों की ग्रोथ बढ़ाने का देसी उपाय, कंटेंट क्रिएटर सोनिया हुड्डा का नुस्खा आया काम झड़ते और पतले बालों से परेशान लोगों के लिए आसान घरेलू समाधान

आजकल बालों का झड़ना और टूटना एक आम समस्या बन चुकी है। इसकी वजह से बाल इतने पतले हो जाते हैं कि चोटी भी कमजोर और छोटी नजर आने लगती है। खासतौर पर महिलाएं इस समस्या से अधिक परेशान रहती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है और महंगे शैंपू-कंडीशनर भी असर नहीं दिखा रहे हैं, तो कंटेंट क्रिएटर सोनिया हुड्डा का बताया गया देसी नुस्खा आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

This slideshow requires JavaScript.

 

सोनिया हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा घरेलू नुस्खा साझा किया है, जो बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें मजबूत और घना बनाने में मदद करता है।

 

क्यों काम नहीं करते बाजारू शैंपू-कंडीशनर

 

विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार में मिलने वाले कई हेयर प्रोडक्ट्स में केमिकल्स की मात्रा अधिक होती है। ये हर स्कैल्प पर सूट नहीं करते। कई बार इनके इस्तेमाल से खुजली, जलन, एलर्जी और बालों का झड़ना बढ़ सकता है। ऐसे में प्राकृतिक और घरेलू उपाय बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

 

नुस्खा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

 

इस देसी नुस्खे को तैयार करने के लिए घर में आसानी से मिलने वाली चीजों की जरूरत होती है—

 

थोड़ी सी चाय पत्ती

थोड़ा सा जेंटल शैंपू

8 से 10 करी पत्ते

2 टेबल स्पून चावल

2 टेबल स्पून मेथी दाना

 

नुस्खा बनाने की विधि

 

सभी सामग्री को 2 कप पानी में डालकर उबाल लें

मिश्रण को 5 से 10 मिनट तक उबलने दें

पानी को ठंडा होने दें

इसके बाद इसे बालों और स्कैल्प पर लगाएं

 

नुस्खे से मिलने वाले फायदे

 

बालों की लंबाई बढ़ाने में मदद

बालों की चमक में सुधार

बाल घने और मजबूत नजर आते हैं

बालों को गहराई से पोषण मिलता है

हेयर फॉल धीरे-धीरे कम होता है

 

चावल और मेथी क्यों हैं फायदेमंद

 

सोनिया हुड्डा के अनुसार, चावल में मौजूद पोषक तत्व और मेथी दाने के प्राकृतिक गुण बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं। इन्हें उबालकर तैयार किया गया पानी स्कैल्प को पोषण देता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है।

 

जरूरी सावधानी

 

अगर इस नुस्खे के इस्तेमाल से स्कैल्प में जलन, खुजली या किसी तरह की परेशानी महसूस हो, तो इसका प्रयोग तुरंत बंद कर दें। ऐसे में आयुर्वेदिक या त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लेना जरूरी है।

 

घरेलू और प्राकृतिक तरीकों से बालों की देखभाल करने वालों के लिए यह नुस्खा एक आसान और किफायती विकल्प साबित हो सकता है।

 

Leave a Reply