Tuesday, January 27

‘बॉर्डर 2’ के इन सीन्स को शूट करना डायरेक्टर अनुराग सिंह के लिए चुनौतीपूर्ण, सबसे मुश्किल था हवाई हमले वाला सीन

 

This slideshow requires JavaScript.

23 जनवरी को रिलीज हुई अनुराग सिंह निर्देशित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। चार दिनों में फिल्म ने देशभर में 177 करोड़ और दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। हालांकि, 275 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म को शूट करना डायरेक्टर के लिए आसान नहीं था। हाल ही में अनुराग सिंह ने फिल्म के सबसे चुनौतीपूर्ण सीन्स और शूटिंग की कठिनाइयों के बारे में खुलासा किया।

 

हर सीन में 300-400 क्रू, असली लोकेशंस पर शूटिंग

अनुराग सिंह ने बताया कि ‘बॉर्डर 2’ एक वॉर ड्रामा फिल्म है और इसे शूट करना तकनीकी रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण था। “हर सीन में 300-400 क्रू मेंबर मौजूद थे। हमने रियल लोकेशंस पर शूट किया, कोई ग्रीन स्क्रीन का इस्तेमाल नहीं किया। देहरादून और झांसी में हाड़ कंपाती ठंड में शूटिंग की, जबकि अन्य लोकेशंस पर भयंकर गर्मी में काम करना पड़ा,” अनुराग ने कहा।

 

युद्ध और ब्लास्ट वाले सीन सबसे चुनौतीपूर्ण

फिल्म में एक्शन और युद्ध के सीन शूट करना डायरेक्टर के लिए सबसे मुश्किल हिस्सा था। अनुराग ने बताया, “ब्लास्ट एकदम सही समय पर होने चाहिए, एक्टर्स अपनी पोजिशन पर रहें और आग की चपेट में न आएं। बैकग्राउंड में 500 लोग लड़ रहे थे। इतने बड़े पैमाने पर एक्शन सीन्स को कोर्डिनेट करना कठिन काम था।”

 

हवाई हमले वाले सीन्स में तकनीकी चुनौती

अनुराग सिंह ने कहा कि एरियल कॉम्बैट सीन शूट करना भी कठिन था क्योंकि फिल्म में कोई असली फाइटर प्लेन्स का इस्तेमाल नहीं हुआ, बल्कि VFX के जरिए ये सीक्वेंस बनाए गए। उन्होंने बताया, “थ्रिल, इमोशन और एक्शन को तकनीकी बारीकियों के साथ एक ही शॉट में समेटना सबसे मुश्किल काम था।”

 

सनी देओल और वरुण धवन के सीन

अनुराग ने सनी देओल और वरुण धवन पर फिल्माए गए सीन का भी जिक्र किया। इसके अलावा टैंक वाले सीन और खाई वाले सीन को भी असली और रॉ दिखाने में खास मेहनत लगी।

 

फिल्म की सफलता

‘बॉर्डर 2’ ने अपनी रिलीज के चार दिनों में ही ‘रईस’, ‘दंगल’, RRR, KGF 2 और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है और यह दूसरी सबसे बड़ी रिपब्लिक डे हिंदी रिलीज बन गई है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, परमवीर चीमा, मोना सिंह, सोनम बाजवा और आन्या सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

 

Leave a Reply