Tuesday, January 27

कोलकाता में बेटा, गांव की हवेली में मां का कत्ल: झकझोर देने वाली घटना

झुंझुनूं: झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के गुड़ा (पोंख) गांव में एक बुजुर्ग महिला की अपने ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। 65 वर्षीय सीता देवी महाजन अकेली अपनी पुश्तैनी हवेली में रहती थीं, जबकि परिवार के अन्य सदस्य व्यापारिक कार्यों के सिलसिले में कोलकाता में रह रहे थे।

This slideshow requires JavaScript.

भयावह दृश्य ने पड़ोसियों को किया स्तब्ध
सोमवार सुबह पड़ोसियों ने हवेली में किसी हलचल के न होने पर जब अंदर झांकना चाहा, तो उनका होश उड़ गए। कमरे के भीतर सीता देवी का शव खून से लथपथ पड़ा था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला की गला धारदार हथियार से रेतकर हत्या की गई।

संघर्ष के स्पष्ट निशान
घटनास्थल पर कमरे का सामान बिखरा हुआ और दीवारें व फर्श खून से सने हुए थे। यह साफ संकेत है कि महिला ने अपने जीवन की आखिरी सांस तक अपराधियों का विरोध किया, लेकिन वह उनकी बेरहमी का शिकार हो गई।

पुलिस, FSL और डॉग स्क्वाड जांच में जुटे
सूचना मिलते ही गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हवेली को सील कर दिया। साक्ष्य जुटाने के लिए FSL टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर जांच की जा रही है।

लूट के इरादे की आशंका
ग्रामीणों का कहना है कि अपराधी लूट के मकसद से हवेली में घुसे थे। आशंका है कि सीता देवी ने विरोध किया, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच हर पहलू से कर रही है—लूट, आपसी रंजिश या किसी परिचित की संलिप्तता सभी एंगल पर।

गांव में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद गांव में डर और सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीण जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply