Tuesday, January 27

देबिना बनर्जी की बेटियों ने गाया ‘जन-गण-मन’, पीछे खड़े लोगों की हरकत पर फैंस भड़के: ‘शर्म करो!’

 

This slideshow requires JavaScript.

 

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और उनके पति गुरमीत चौधरी की बेटियों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर साड़ी पहनकर प्यारी आवाज में जन-गण-मन गाया। इस वीडियो में दोनों बेटियों की मासूमियत और सुंदर आवाज ने फैंस का दिल जीत लिया, लेकिन वीडियो में पीछे खड़े लोगों का गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार देखकर कई लोग नाराज हो गए।

 

प्यारी बेटियों का राष्ट्रगान

देबिना और गुरमीत, ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ से बाहर आने के बाद परिवार के साथ ज्यादा समय बिता रहे हैं। देबिना अक्सर अपनी बेटियों के साथ समय बिताती हैं और उनके प्यारे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। गणतंत्र दिवस पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में दोनों बेटियों ने तिरंगा लहराते हुए राष्ट्रगान किया।

 

पीछे खड़े लोगों की हरकत फैंस को नहीं भाई

वीडियो में कुछ लोग राष्ट्रगान के दौरान बातें करते और ध्यान नहीं देते दिखे, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए। एक यूजर ने लिखा, “पीछे खड़े लोगों को रिस्पेक्ट करना नहीं आता, कम से कम बात तो मत करो।” दूसरे ने कहा, “शर्म करो, कम से कम राष्ट्रगान के वक्त गुनगुनाओ।” कुछ ने इसे नेशनल एंथम का मजाक बताकर नाराजगी जताई।

 

‘लाफ्टर शेफ्स 3’ का पुराना कॉन्सेप्ट खत्म

‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ नए कॉन्सेप्ट और नए कलाकारों के साथ शुरू हुआ था। इस सीजन में विवियन डीसेना, तेजस्वी प्रकाश, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी, ईशा सिंह और ईशा मालवीय जैसे कलाकार शामिल थे। हालांकि, कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांटने वाला नया फॉर्मेट दर्शकों को पसंद नहीं आया।

 

मिड-सीजन फिनाले में बदलाव

रविवार को मिड-सीजन फिनाले के दौरान टीम कॉन्सेप्ट को अचानक खत्म कर दिया गया। विवियन, ईशा मालवीय, ईशा सिंह, गुरमीत और देबिना ने शेड्यूल टकराव और पहले से तय प्रोजेक्ट्स के कारण शो छोड़ दिया। खबरों के अनुसार, विवियन जल्द ही कलर्स टीवी के एक नए शो में दिखाई देंगे, जबकि ईशा मालवीय ने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है। गुरमीत और देबिना भी अन्य कामों में व्यस्त हैं।

 

Leave a Reply