
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अक्षरधाम फ्लाईओवर पर ऑटो में सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक शख्स से 38 हजार कैश, डेबिट कार्ड और अन्य दस्तावेज लूट लिए। पीड़ित की गर्दन दबाकर जान से मारने की धमकी दी गई और उसका डेबिट कार्ड का पिन भी लिया गया।
ऑटो में मारपीट और लूट
पांडव नगर थाना क्षेत्र के अनुसार, पीड़ित कंछीड़ सिंह (58), जो यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले हैं और अंबाला में कपड़े सिलाई का काम करते हैं, शनिवार को बस से कश्मीरी गेट पहुंचे। वहां से उन्होंने आनंद विहार बस अड्डे के लिए ऑटो हायर किया।
ऑटो में सवार होने के बाद पीछे बैठे दो बदमाशों ने अचानक उनके पर्स पर हाथ साफ किया। पीड़ित ने पिन साझा करने में देरी की तो बदमाशों ने उनकी गर्दन दबाई और मजबूर होकर पिन ले लिया। इसके बाद उन्हें चलते हुए ऑटो से अन्य सामान समेत नीचे फेंक दिया गया।
पब्लिक ने रोका और पकड़ा ड्राइवर
पीड़ित के शोर मचाने पर पास से गुजर रहे लोग मदद के लिए आगे आए। पीछे बैठे बदमाश ऑटो से कूदकर अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की तरफ भागने में सफल हो गए, लेकिन ऑटो ड्राइवर इम्तियाज (39) को पब्लिक ने दबोच लिया और जमकर पिटाई की।
पुलिस कार्रवाई
ईस्ट जिले के पांडव नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मारपीट कर लूटने की धारा 309(4) के तहत मामला दर्ज किया। कुछ समय बाद पीड़ित के फोन पर एटीएम से 33 हजार रुपये निकालने का संदेश आया। पुलिस ने ऑटो ड्राइवर इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी बदमाशों की तलाश जारी है।
यह वारदात राजधानी में दिनदहाड़े बढ़ते अपराध और जनता की सतर्कता की जरूरत को उजागर करती है।