Tuesday, January 27

WhatsApp फ्री नहीं रहेगा, स्टेटस फीचर के लिए देना होगा सब्सक्रिप्शन या दिखेंगे विज्ञापन

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp अब जल्द ही फ्री नहीं रह सकता। रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp स्टेटस फीचर के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल पेश करने की तैयारी कर रहा है। इसका खुलासा ऐप के बीटा वर्जन 2.26.3.9 के कोड की जांच में हुआ है।

 

क्या है बदलाव:

 

मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए WhatsApp अब भी फ्री रहेगा।

नए सब्सक्रिप्शन मॉडल में वह यूजर्स, जो पैसे नहीं देंगे, उनके स्टेटस में विज्ञापन दिखाए जाएंगे।

जो लोग सब्सक्रिप्शन खरीदेंगे, उन्हें स्टेटस में विज्ञापन नहीं दिखेंगे।

 

कब शुरू होगा सब्सक्रिप्शन मॉडल:

WhatsApp ने अभी इस मॉडल के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बीटा वर्जन के कोड से संकेत मिल रहे हैं कि भविष्य में यह फीचर आने की संभावना है।

 

WhatsApp बिजनेस और विज्ञापन:

WhatsApp का बिजनेस वर्जन पहले से ही बिजनेस यूजर्स को विज्ञापन देने का विकल्प देता है। फिलहाल ये विज्ञापन Facebook और Instagram पर दिखाई देते हैं। संभव है कि नए सब्सक्रिप्शन मॉडल के बाद सामान्य यूजर्स को भी स्टेटस में विज्ञापन दिखना शुरू हो जाए।

 

विशेषज्ञों का कहना है कि WhatsApp का यह कदम कंपनी के लिए नए राजस्व स्रोत खोल सकता है, लेकिन यूजर्स की प्रतिक्रिया इस बदलाव पर अहम होगी।

 

Leave a Reply