Tuesday, January 27

कांग्रेस में मुस्लिम नेताओं की अनदेखी पर सियासी हलचल, तीन बड़े नेताओं ने जताई चिंता

नई दिल्ली: कांग्रेस में वरिष्ठ मुस्लिम नेताओं की अनदेखी को लेकर पार्टी में हलचल मची हुई है। वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मुस्लिम नेताओं के साथ तस्वीर खिंचाने से हिचकिचाता है। उनका कहना है कि कांग्रेस मुस्लिम वोट चाहती है, लेकिन उनके नेताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।

This slideshow requires JavaScript.

 

कांग्रेस के प्रमुख अल्पसंख्यक नेता राशिद अल्वी ने भी मुस्लिम नेताओं की अनदेखी की बात कही। अल्वी ने कहा कि पार्टी में मुस्लिम नेतृत्व को नजरअंदाज किया गया तो ओवैसी जैसे नेता सामने आते रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी से मिलना आसान नहीं है और पार्टी के अंदर कम्युनिकेशन गैप के कारण संगठन में असंतोष बढ़ रहा है।

 

बिहार के कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने मुस्लिम नेताओं से अपील की कि यदि उन्हें लगता है कि उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है, तो वे पार्टी नेतृत्व से सीधे चर्चा करें। अनवर ने कहा कि ऐसे मामलों को खुलकर बातचीत के माध्यम से सुलझाना जरूरी है, ताकि कांग्रेस मजबूत रहे और लोकतंत्र की रक्षा कर सके।

 

Leave a Reply