Tuesday, January 27

नोएडा टेकी युवराज मेहता को बचाने वाले मुनेंद्र ने साजिश का लगाया आरोप, केस दर्ज कराने की तैयारी

नोएडा। सेक्टर-150 में गड्ढे में कार गिरने से युवा इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। युवराज को बचाने के लिए पानी में उतरने वाले डिलिवरी बॉय मुनेंद्र उर्फ मोनिंदर ने अपने खिलाफ साजिश रचे जाने का गंभीर आरोप लगाया है। मुनेंद्र का कहना है कि उन्हें बदनाम करने और मामले से बाहर करने की कोशिश की जा रही है, जिसके खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। हादसे के वक्त युवराज मेहता कार में फंसे मदद की गुहार लगाते रहे थे। इसी दौरान मुनेंद्र जान जोखिम में डालकर गड्ढे में भरे पानी में उतरे थे। युवराज के पिता भी सार्वजनिक रूप से मुनेंद्र के इस प्रयास के लिए आभार जता चुके हैं। इसके बावजूद अब उनके बयान और मौजूदगी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वायरल वीडियो से मचा विवाद मामले में मुनेंद्र को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति को पैसे लेते हुए दिखाया गया। वायरल वीडियो में उस व्यक्ति को मुनेंद्र बताया गया और दावा किया गया कि उन्हें एक कथित पत्रकार ने पुलिस के खिलाफ बयान देने और इंटरव्यू देने के लिए रुपये दिए थे। मुनेंद्र ने इस वीडियो को पूरी तरह साजिश का हिस्सा करार दिया है। पुलिस के दावे पर मुनेंद्र का पलटवार मुनेंद्र ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें पता चला कि पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है कि घटना के समय वह मौके पर मौजूद नहीं थे और उनकी लोकेशन कहीं और की बताई जा रही है। उन्होंने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह अपनी जान जोखिम में डालकर युवराज को बचाने के लिए पानी में उतरे थे और उस समय वहां कई लोग मौजूद थे, जो इसके गवाह हैं। उन्होंने कहा, “अब मुझे जानबूझकर फंसाया जा रहा है और मेरी छवि खराब करने की कोशिश हो रही है। मैं इसके खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाऊंगा।” वायरल वीडियो पर दी सफाई मुनेंद्र ने वायरल वीडियो को लेकर अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति, जो खुद को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ा हुआ बता रहा था और मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है, उनसे मिलने आया था। मुनेंद्र के अनुसार, उस व्यक्ति ने कहा कि मेरे और तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है और तुम ही मुझे बचा सकते हो। मुनेंद्र का आरोप है कि इसी बातचीत को तोड़-मरोड़कर वायरल किया गया। केस दर्ज कराने की तैयारी मुनेंद्र ने साफ किया है कि उनके खिलाफ झूठी सूचनाएं फैलाने, वीडियो वायरल करने और साजिश रचने वालों के खिलाफ वह जल्द ही मामला दर्ज कराएंगे। उनका कहना है कि वह सच सामने लाने के लिए हर कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। युवराज मेहता की मौत का यह मामला पहले ही प्रशासनिक और पुलिसीय कार्रवाई की कसौटी बन चुका है। अब मुनेंद्र के आरोपों के बाद जांच एजेंसियों के सामने एक और चुनौती खड़ी हो गई है।

This slideshow requires JavaScript.

Leave a Reply