
नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित हॉस्टल में बीटेक छात्र उदित सोनी ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हॉस्टल के दो वार्डन सत्यनारायण पांडे और धर्म सिंह सिकरवार को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
झांसी के मऊरानीपुर निवासी विजय सोनी के बेटे उदित, गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बीटेक के छात्र थे। वे नॉलेज पार्क स्थित ईजेड हॉस्टल में रह रहे थे। शुक्रवार रात करीब 10 बजे उदित अपने दो दोस्तों के साथ हॉस्टल लौटे थे। छात्र के पिता का आरोप है कि हॉस्टल प्रबंधन ने देर से आने और शराब पार्टी करने के आरोप में 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और बेल्ट एवं पाइप से मारपीट की।
आहत होकर लिया खौफनाक कदम
आहत उदित ने रात करीब 11:30 बजे अपने कमरे की बालकनी से कूदकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद उदित के पिता की तहरीर पर हॉस्टल मालिक, मैनेजर, वार्डन समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
लोगों में भारी आक्रोश
इस घटना के बाद नोएडा में छात्रों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। पिछले दिनों मोमबत्ती जुलूस निकालकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया।
पुलिस ने की कार्रवाई
नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में दो वार्डनों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने घटना के बाद हॉस्टल में तोड़फोड़ करने वाले छात्रों के खिलाफ भी अलग मुकदमा दर्ज किया है। दोनों मामलों की जांच चल रही है।
यह घटना न केवल हॉस्टल सुरक्षा और प्रबंधन की गंभीर चूक को उजागर करती है, बल्कि छात्रों की मानसिक सुरक्षा और अधिकारों की अनदेखी पर भी सवाल खड़े करती है।