Tuesday, January 27

भोपाल एयरपोर्ट पर डेढ़ करोड़ की ज्वैलरी गायब होने का दावा, स्कैनिंग रिपोर्ट से उलझा मामला

भोपाल।
राजा भोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डेढ़ करोड़ रुपये की ज्वैलरी गायब होने के दावे ने हड़कंप मचा दिया है। अमेरिका से भोपाल पहुंचीं महिला यात्री शालिनी बाफना ने आरोप लगाया है कि उनके चेक-इन बैग से हीरे की चेन, अंगूठी सहित कीमती जेवरात चोरी हो गए। हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन की प्रारंभिक जांच में इस दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है, जिससे मामला रहस्य में घिर गया है।

This slideshow requires JavaScript.

एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइन को दी शिकायत

शालिनी बाफना ने इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिगो एयरलाइंस को ईमेल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई। यात्री के अनुसार, अमेरिका से भोपाल पहुंचने के बाद जब उन्होंने अपने बैग की जांच की, तो उसमें रखी महंगी ज्वैलरी गायब थी। इस घटना से वह स्तब्ध रह गईं और तत्काल संबंधित अधिकारियों को सूचना दी।

स्कैनिंग रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल

मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के निर्देश पर सीआईएसएफ की मदद से सीसीटीवी फुटेज और बैगेज स्कैनिंग रिपोर्ट की गहन जांच की गई। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि शनिवार सुबह करीब 10:20 बजे बैग की स्कैनिंग के दौरान उसमें किसी भी प्रकार की ज्वैलरी या संदिग्ध पैकेट दिखाई नहीं दिया। इसी आधार पर फिलहाल चोरी के दावे को संदिग्ध माना जा रहा है।

मुंबई जाने की तैयारी में थीं यात्री

जानकारी के अनुसार, शालिनी बाफना भोपाल पहुंचने के बाद सुबह 11 बजे इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई जाने वाली थीं। एयरपोर्ट प्रशासन ने जांच से जुड़ी सभी जानकारियां संबंधित एयरलाइन को साझा कर दी हैं। अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में एयरपोर्ट स्तर पर किसी तरह की लापरवाही या चोरी के ठोस सबूत नहीं मिले हैं।

एयरलाइन कर रही अलग से जांच

चूंकि यात्री अंतरराष्ट्रीय यात्रा से आई थीं, इसलिए यह भी जांच का विषय है कि ज्वैलरी भारत पहुंचने से पहले ही गायब हुई या भोपाल एयरपोर्ट पर। इंडिगो एयरलाइंस प्रबंधन शिकायतकर्ता के संपर्क में है और विमान में लोडिंग-अनलोडिंग के दौरान कर्मचारियों की गतिविधियों व फुटेज की जांच कर रहा है।

यात्रियों में सुरक्षा को लेकर चिंता

डेढ़ करोड़ रुपये की इस कथित ज्वैलरी चोरी ने हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल साक्ष्यों के अभाव में मामला सस्पेंस बना हुआ है और जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Leave a Reply