Tuesday, January 27

पुलिस चौकी से चंद कदम दूर महिला को मारी गोली, गाजियाबाद के लोनी में दहशत

गाजियाबाद।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के लोनी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करने वाली घटना सामने आई है। लालबाग कॉलोनी में लालबाग पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर रविवार शाम बेखौफ बदमाशों ने बाइक पर सवार एक महिला को गोली मार दी। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

This slideshow requires JavaScript.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लालबाग बी-ब्लॉक निवासी हरिशंकर अपनी पत्नी संजना देवी (35) के साथ सब्जी मंडी से खरीदारी कर बाइक से घर लौट रहे थे। पुलिस चौकी पार करने के कुछ ही देर बाद पीछे से आए अज्ञात हमलावर ने महिला पर गोली चला दी। गोली संजना देवी की पीठ में लगी, जिससे बाइक असंतुलित होकर गिर गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को पहले कंबाइंड अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

वारदात से आक्रोशित कॉलोनी के सैकड़ों लोग सोमवार सुबह लालबाग पुलिस चौकी पहुंचे और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। लोगों का कहना है कि पुलिस चौकी के इतने पास इस तरह की घटना होना सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक को दर्शाता है।

एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। परिजनों ने पड़ोसी पर शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply