
जोधपुर: राजस्थान में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार तड़के जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने स्कूटी सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में 20 वर्षीय अमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई रेहान गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस के अनुसार, स्विफ्ट कार पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भाग रही थी। बलदेव मिर्धा सर्किल के पास पेट्रोलिंग टीम ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन खुद को घिरा देख चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी। करीब डेढ़ किलोमीटर तक चले पुलिस पीछा के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सड़क पर दूर तक घिसटती चली गई और कार का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
महामंदिर थानाधिकारी देवेंद्र देवड़ा ने बताया कि दोनों भाई अपनी मां की फर्नीचर दुकान में काम करते थे और अहमदाबाद जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे। आरोपी कार चालक रवि चौधरी था, जबकि उसके दो साथी भी कार में मौजूद थे। टक्कर के बाद आरोपी ने वाहन नहीं रोका, लेकिन पुलिस ने पीछा कर कार को रोक लिया। वहीं, आरोपी के साथी राहुल पंचारिया और भरत मौके से फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
यह दुर्घटना सिर्फ तीन दिन पहले हुए स्कॉर्पियो हादसे की याद दिलाती है। 20 जनवरी को केएन कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मारी थी, जिसमें व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था।
जोधपुर में तेज रफ्तार वाहन अब लोगों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुके हैं और पुलिस विभाग ने कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी है।