
हाल ही में अभिनेता धनुष और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों को शादी की रस्में निभाते हुए दिखाया गया है और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे जैसे तृषा, श्रुति हासन, अनिरुद्ध रविचंदर, अजित कुमार, दुलकर सलमान और थलपति विजय भी उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
हालांकि, इन तस्वीरों और वीडियो की सच्चाई बिल्कुल अलग है। मृणाल के करीबी सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि यह सब महज अफवाह है और अभिनय जगत में इस समय दोनों के बीच कोई शादी नहीं हुई है।
दरअसल, वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो AI जेनरेटेड हैं, जिन्हें इंटरनेट पर वायरल किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस पर प्रतिक्रियाएँ दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “अजित कुमार फिलहाल दुबई में हैं,” तो दूसरे ने कहा, “AI का बढ़िया इस्तेमाल किया गया है।”
मृणाल ठाकुर के करीबी सूत्रों के अनुसार, उनकी शादी की कोई योजना फिलहाल नहीं है। वह फरवरी में अपनी फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ और मार्च में तेलुगू मूवी के रिलीज़ शेड्यूल में व्यस्त हैं। वहीं, धनुष भी अपनी आगामी फिल्म ‘कारा’ में नजर आएंगे।
इस वायरल वीडियो और फोटो को देखकर फैंस को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। यह महज डिजिटल एडिटिंग का परिणाम है और दोनों कलाकार अपने काम और फिल्मों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।