Monday, January 26

बिहार कांग्रेस के विधायक ने खारिज की JDU में जाने की अफवाह, बोले- ‘ये सारी बातें बेकार हैं’

नई दिल्ली/पटना: दिल्ली में हुई बिहार कांग्रेस की बैठक के बाद चनपटिया से विधायक अभिषेक रंजन ने पार्टी छोड़कर JDU या NDA में जाने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या किसी विधायक ने वास्तव में ऐसा मीडिया में कहा है।

This slideshow requires JavaScript.

विधायक अभिषेक रंजन ने बताया कि यह कोई खास बैठक नहीं थी, बल्कि नियमित चर्चा थी। इसमें केवल विधायक ही नहीं, बल्कि सांसद, विधान परिषद के सदस्य और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल थे। बैठक का मुख्य फोकस बिहार में कांग्रेस को मजबूत करने और संगठन को सक्रिय बनाने पर था। उन्होंने कहा, “हर नेता ने अपनी राय रखी और सभी के सुझावों को ध्यान से सुना गया।”

कांग्रेस विधायक ने साफ कहा कि पार्टी में इस तरह की अफवाहों से कोई घबराहट नहीं है और संगठन पूरी तरह से जनता के मुद्दों पर काम करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी अटकल कांग्रेस की रणनीति पर असर नहीं डाल सकती।

अभिषेक रंजन चनपटिया विधानसभा सीट से 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर निर्वाचित हुए थे। उन्होंने यह चुनाव मात्र 602 वोटों के अंतर से जीता था।

Leave a Reply