Monday, January 26

पटना में दहला देने वाली वारदात पार्षद के बेटे ने 17 साल की छात्रा को बीच सड़क पर जिंदा जलाया

पटना/गोपालपुर: पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र में 17 साल की छात्रा के साथ सनक की हद पार करने वाली वारदात सामने आई है। एक पार्षद के बेटे आदित्य कुमार ने किशोरी को बीच सड़क पर जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसी छात्रा 6 दिनों तक अस्पताल में मौत से लड़ती रही, लेकिन अंततः दम तोड़ दिया।

This slideshow requires JavaScript.

घटना 17 जनवरी की शाम की है, जब छात्रा अपने पिता की मजदूरी के पैसे लेकर लौट रही थी। आरोपी ने उसे रोककर बात करने की जिद की, जिसे छात्रा ने ठुकरा दिया। गुस्से में आरोपी ने पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। छात्रा लगभग 100 फीट तक आग में दौड़ती रही और सड़क पर गिरकर तड़पती रही।

परिजनों ने बताया कि आदित्य लंबे समय से छात्रा को परेशान कर रहा था और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी भी देता था। उसने पहले भी छात्रा को जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि आदित्य पार्षद का पुत्र है, लेकिन कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा और रसूखदारों के बेटों की गुंडागर्दी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply