
भीलवाड़ा।
भीलवाड़ा जिले के आर्य विद्या मंदिर स्कूल परिसर में शनिवार तड़के एक भीषण धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। स्कूल की तीसरी मंजिल पर बने एक कमरे में गैस लीकेज के कारण हुए जोरदार विस्फोट में दीवारें ढह गईं और लोहे का दरवाजा उछलकर करीब 25 फीट दूर जा गिरा। हादसे के वक्त कमरे में सो रहा प्रधानाध्यापक का परिवार चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बाहर निकल आया।
नींद में था परिवार, पल भर में मच गया हाहाकार
यह हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ, जब स्कूल के प्रधानाध्यापक बालमुकुंद अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ गहरी नींद में थे। अचानक हुए तेज धमाके से कमरा मलबे में तब्दील हो गया। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहमकर घरों से बाहर निकल आए।
बाल-बाल बचे पांचों सदस्य
कुदरत का करिश्मा कहिए कि इस भीषण हादसे में बालमुकुंद, उनकी पत्नी और तीनों बच्चियों को केवल मामूली चोटें आईं। सहायक उप निरीक्षक जयसिंह मीणा ने बताया कि कमरे में गैस भर जाने से वह एक तरह से ‘गैस चैंबर’ बन गया था और मामूली चिंगारी ने विस्फोट का रूप ले लिया। कमरे में रखा टीवी, फ्रिज और अन्य सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
FSL टीम जांच में जुटी
घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना पुलिस के साथ फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर नमूने जुटाए हैं। जांच के बाद ही विस्फोट के सही कारण और गैस के स्रोत की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर है।