Saturday, January 24

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की सुरक्षा बढ़ाई, माघ मेला शिविर में लगे 10 CCTV कैमरे

 

This slideshow requires JavaScript.

 

प्रयागराज: माघ मेला में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उनके शिष्यों ने गुरु की जान पर खतरे की आशंका जताई है। इसको देखते हुए शिविर के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी बढ़ा दी गई है।

 

शिष्यों ने बताया कि शिविर के आसपास कुछ अराजक तत्व भेष बदलकर घूम रहे हैं और किसी भी अप्रिय घटना या साजिश को अंजाम दे सकते हैं। सुरक्षा को देखते हुए शिविर में हाई रेजोल्यूशन 10 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से पूरे शिविर और आसपास की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

 

मौनी अमावस्या के दिन से ही मेला पुलिस प्रशासन द्वारा शिविर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, एलआईयू इंटेलिजेंस और खुफिया विभाग भी निगरानी कर रहा है।

 

शंकराचार्य के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने बताया कि कैमरे सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाए गए हैं। प्रशासन की तरफ से रात के अंधेरे में नोटिस चस्पा करने जैसी घटनाओं को रोकने और आने-जाने वालों पर निगरानी रखने के लिए यह कदम उठाया गया।

 

शिष्य और भक्तों ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था श्रद्धालुओं द्वारा की गई है और शंकराचार्य की सुरक्षा सर्वोपरि है।

 

Leave a Reply