Saturday, January 24

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने रोहतास ग्रुप की 158.85 करोड़ की संपत्तियां कुर्क

 

This slideshow requires JavaScript.

 

लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहतास प्रोजेक्ट लिमिटेड और इससे जुड़ी कंपनियों की संपत्तियों को कुर्क कर दिया है। एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के तहत कुल 75 अचल और 2 चल संपत्तियां कुर्क की हैं। इनकी बुक वैल्यू 158.85 करोड़ रुपये है, जबकि मौजूदा बाजार मूल्य 350 करोड़ रुपये से अधिक आंका गया है।

 

ईडी के अनुसार, सभी अचल संपत्तियां लखनऊ में स्थित हैं। कुर्क अचल संपत्तियों में 141.21 करोड़ रुपये की संपत्तियां रोहतास ग्रुप के प्रमोटर दीपक रस्तोगी, ग्रुप की सहयोगी कंपनियों, बेनामीदारों, वर्धन ENFORCE टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड और अध्याये रिएलिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर LLP के नाम हैं।

 

चल संपत्तियों में 17.64 करोड़ रुपये की संपत्तियां हाइनेस इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम दर्ज हैं।

 

यह कार्रवाई यूपी पुलिस द्वारा दर्ज 83 FIR के आधार पर शुरू हुई जांच के बाद की गई। FIR में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के आरोप शामिल हैं। जांच में सामने आया कि कंपनी ने ‘सुल्तानपुर रोड प्रोजेक्ट’, ‘रायबरेली रोड प्रोजेक्ट’ और ‘रोहतास प्लूमेरिया’ जैसी टाउनशिप योजनाएं लॉन्च की थीं।

 

कंपनी ने ग्राहकों को प्लॉट, भूमि और फ्लैट बुकिंग का लालच दिया और 30 महीने में कब्जा या बुकिंग राशि का 150% लौटाने का वादा किया, लेकिन न तो प्रोजेक्ट का विकास हुआ और न ही निवेशकों को राशि वापस मिली।

 

Leave a Reply