Saturday, January 24

ग्रेटर नोएडा में हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर बीटेक छात्र ने की आत्महत्या, छात्रों में हंगामा

 

This slideshow requires JavaScript.

ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क इलाके में बीटेक के द्वितीय वर्ष के छात्र उदित सोनी ने शुक्रवार रात लगभग 11:30 बजे हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद हॉस्टल में हड़कंप मच गया और छात्रों ने प्रबंधन के खिलाफ हंगामा किया।

 

मिली जानकारी के अनुसार, उदित अपने दोस्तों चेतन और कुलदीप के साथ शराब पीकर हॉस्टल लौट आया था। हॉस्टल प्रबंधन ने शराब पीने पर उसे फटकार लगाई और घटना का वीडियो उसके पिता विजय सोनी को भेज दिया। पिता ने वीडियो देखकर उदित को डांटा और उसका नाम कटवाकर घर बुलाने की बात कही। पिता की डांट और घर बुलाने की बात से आहत होकर उदित ने यह कदम उठाया।

 

उदित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

घटना के बाद हॉस्टल के अन्य छात्रों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और पास खड़ी बस में तोड़फोड़ की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। छात्र के परिजन भी मौके पर मौजूद हैं और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

Leave a Reply