Sunday, January 25

दिल्ली में महिला पकड़ी गई, विदेशी एम्बेसी की नकली नंबर प्लेट लगाकर चलाती थी कार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन एंड किडनैपिंग यूनिट ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की जांच से बचने के लिए विदेशी एम्बेसी की नकली नंबर प्लेट वाली कार में घूम रही थी। महिला ने दावा किया कि वह 2023-24 में एक विदेशी एम्बेसी में कंसल्टेंट के रूप में कार्य कर चुकी है।

This slideshow requires JavaScript.

पुलिस ने महिला की इनोवा कार से दो और जाली नंबर प्लेट भी बरामद की हैं। जांच में पता चला कि यह महिला असम की निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने नवंबर 2024 में एक विदेशी एम्बेसी से कार खरीदी थी, लेकिन गाड़ी अपने नाम पर रजिस्टर नहीं कराई गई। इस वजह से उसने गाड़ी पर एम्बेसी की असली नंबर प्लेट हटा कर नकली नंबर प्लेट लगवा ली, ताकि पुलिस की चेकिंग से बचते हुए अलग-अलग एम्बेसी और हाई सिक्योरिटी इलाकों में आसानी से जा सके।

डीसीपी संजीव कुमार यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महिला अक्सर नई दिल्ली में विभिन्न एम्बेसी में जाती है और इस दौरान नकली नंबर प्लेट वाली कार का इस्तेमाल करती है। सूचना के आधार पर एसीपी पंकज अरोड़ा की देखरेख में इंस्पेक्टर दलीप कुमार, एसआई विजय कुमार, अशोक कुमार और एएसआई रविंदर की टीम गठित की गई।

पुलिस ने बी ब्लॉक, वसंत विहार में ट्रैप लगाकर दोपहर लगभग 3.10 बजे महिला को कार चलाते समय पकड़ लिया। पूछताछ में महिला गाड़ी के कागजात पेश नहीं कर सकी। प्रारंभ में उसने खुद को किसी विदेशी एम्बेसी का प्रतिनिधि बताया, लेकिन एम्बेसी का नाम नहीं बता पाई।

महिला ने यह भी बताया कि वह यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मेघालय में स्पोर्ट्स गाइड के रूप में भी काम कर चुकी है और वर्तमान में विदेशी, विशेषकर अफ्रीकी छात्रों को उसी विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए कंसल्टेंसी देती है।

गिरफ्तारी के बाद महिला को छह दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। पुलिस उसकी अन्य संभावित गतिविधियों, खासकर आगामी गणतंत्र दिवस के दौरान देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की जांच कर रही है।

 

Leave a Reply