नई दिल्ली: इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने बांग्लादेश से भारत में हो रही सुपारी की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ICG स्टेशन फ्रेजरगंज की टीम ने 22 जनवरी 2026 को सूचना मिलने के बाद तस्करी में इस्तेमाल हो रही इंडियन फिशिंग बोट (IFB) “लक्ष्मीनारायण” को पकड़ लिया।
बोर्डिंग टीम ने नाव की तलाशी लेने पर 50-50 किलो के 52 बैग सुपारी बरामद किए, जिनका कुल वजन 2,600 किलो था। पकड़ी गई बोट को फ्रेजरगंज ले जाकर बेनफिश फिशिंग जेटी पर खड़ा किया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कोस्टल पुलिस स्टेशन, फ्रेजरगंज को सौंप दिया गया।
ICG ने कहा कि यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई और इससे बांग्लादेश से भारत में हो रही तस्करी पर बड़ा झटका लगा है।