Monday, January 26

20 साल से कथा सुना रहीं जया किशोरी, बच्चे को दुलारते हुए दिखीं अनारकली में सादे अंदाज में

 

This slideshow requires JavaScript.

 

देशभर में प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी और सादगी भरी झलक के कारण चर्चा में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह छोटे बच्चे को गोद में लेकर दुलार करती नजर आ रही हैं।

 

सादगी और परफेक्ट अंदाज

 

जया किशोरी हमेशा सादे और एलिगेंट लुक में नजर आती हैं। इस बार उन्होंने पीच कलर की लॉन्ग अनारकली पहनी, जिसमें कोई भारी कढ़ाई या वर्क नहीं था। हल्का और ब्रीदेबल कॉटन सिल्क ब्लेंड इसे आरामदायक बनाता है। अनारकली के स्कर्ट पोर्शन में प्लीट्स की वजह से फ्लेयर्ड पैटर्न बेहद आकर्षक दिख रहा था।

 

स्टॉल और जूलरी का टच

 

जया ने अपने लुक को पिस्ता ग्रीन प्रिंटेड स्टॉल से कंप्लीट किया, जिस पर सिल्वर फ्लोरल मोटिफ्स हैं। इसके अलावा उन्होंने ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर झुमके और डायमंड रिंग पहनकर लुक को परफेक्ट बनाया। हेयर स्टाइल हमेशा की तरह स्लीक पोनीटेल या कभी-कभार खुले बालों में था। माथे पर हल्की बिंदी और सॉफ्ट पिंक लिप्स ने चेहरे पर निखार ला दिया।

 

कॉन्सर्ट की तैयारी और बच्चों से प्यार

 

जया किशोरी इन दिनों अपने पहले डिवाइन कॉन्सर्ट की तैयारी में हैं। कॉन्सर्ट में वह भजन सुनाएँगी, कथा नहीं। प्रचार के दौरान सामने आए वीडियो में वह छोटे बच्चे के साथ मस्ती करती और उसे गोद में लेकर खेलती नजर आईं।

 

जया किशोरी का अंदाज हमेशा की तरह सादा, पारंपरिक और मॉडर्न टच के साथ था, जो उनके फैन्स का दिल जीत रहा है। उनका यह देसी लुक यह साबित करता है कि साधारण अंदाज में भी खूबसूरती और आकर्षण बरकरार रखा जा सकता है।

 

Leave a Reply