Sunday, January 25

अरबपति से तलाक लेकर हीरो से शादी करने वाली हसीना, 15 साल पुरानी ब्राइडल फोटोज में दिखीं रानी जैसी

 

This slideshow requires JavaScript.

 

बॉलीवुड की हसीना नीलम कोठारी ने अपनी दूसरी शादी के 15 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने पहले अरबपति ऋषि सेठिया से शादी की थी, लेकिन तलाक के बाद समीर सोनी संग सात फेरे लिए। आज भी उनकी शादी की यादें और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

 

15 साल पुरानी ब्राइडल फोटोज में दिखी रानी जैसी शान

 

नीलम ने अपनी ब्राइडल लुक की अनदेखी फोटोज शेयर की हैं। लाइट बेज टोन की साड़ी, तारों और धागों का खूबसूरत काम, लाल बॉर्डर और सिर पर ओढ़ा गया दुपट्टा – इस लुक में वह एकदम परफेक्ट और रानी जैसी नजर आईं। हैवी ब्राइडल जूलरी ने उनके लुक को और शानदार बना दिया।

 

लाल सूट में भी दिखीं बेहद खूबसूरत

 

नीलम का लाल सूट वाला लुक भी किसी कुंवारी लड़की की तरह फ्रेश नजर आया। वी कट राउंड नेकलाइन वाला ब्लाउज, गोल्डन वर्क वाला कुर्ता, प्लेन रेड प्लाजो और दुपट्टा – इस कॉम्बिनेशन ने उनके लुक को क्लासी और स्टाइलिश बना दिया।

 

ब्लैक ब्यूटी में 56 साल की हसीना यंग

 

नीलम ने ब्लैक आउटफिट पहनकर भी अपने स्टाइल का जलवा बिखेरा। प्लेन टॉप के ऊपर ब्लैक ब्लेजर और शरारा ने उनका लुक परफेक्ट किया। पति और बेटी के साथ ब्लैक कलर की स्टाइलिश ड्रेस में भी वह कमाल की नजर आईं। वी नेकलाइन वाली बॉडी हग ड्रेस और लंबे स्लीव्स ने उनके लुक को और एलीगेंट बनाया।

 

सूट में जूलरी ने बढ़ाया ग्लैमर

 

नीलम के सूट लुक को उनकी जूलरी ने और खास बनाया। पीच कलर का सूट, मैचिंग दुपट्टा और सफेद फूलों वाले डिजाइन ने लुक को फ्रेश और अपीलिंग बनाया। हैवी झुमके और लेयरिंग नेकपीस ने उन्हें रॉयल और हटकर दिखाया।

 

स्वैग और स्टाइल से हर कोई दीवाना

 

नीलम का अंदाज देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता। बड़े फ्रेम वाले काले चश्मे और नो मेकअप लुक ने उनके लुक को कूल और ग्लैमरस बनाया। हर फोटो में उनके स्वैग और स्टाइल ने लोगों के दिल जीत लिए।

 

नीलम कोठारी हमेशा ही अपने लुक्स और स्टाइल के जरिए सबको प्रेरित करती रही हैं। शादी के 15 साल बाद भी उनका ग्लो और अंदाज कमाल का है, जो हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है।

Leave a Reply