
रायपुर।
भारतीय क्रिकेट टीम में लंबे अंतराल के बाद लौटे ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऐसी विस्फोटक बल्लेबाजी की कि मेहमान टीम पूरी तरह बैकफुट पर चली गई। महज 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए ईशान ने 76 रनों की तूफानी पारी खेली और भारत को आसान जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
मैच की शुरुआत भारतीय टीम के लिए बेहद खराब रही। शुरुआती 7 गेंदों में भारत को दो बड़े झटके लगे, लेकिन तीसरे नंबर पर उतरे ईशान किशन ने दबाव को अपने खेल पर हावी नहीं होने दिया। तीसरे ओवर में उन्होंने लगातार तीन चौके और एक छक्का जड़कर अपनी मंशा साफ कर दी।
ईशान ने केवल 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज़ अर्धशतक है। इस दौरान उन्होंने अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
शतक की ओर बढ़ रहे ईशान किशन 76 रन बनाकर आउट हो गए। ईश सोढ़ी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह कैच थमा बैठे। ईशान ने 32 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के लगाए। यानी हर दूसरी गेंद पर बाउंड्री—एक पूरी तरह आक्रामक पारी।
कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ ईशान किशन ने 48 गेंदों में 122 रनों की अहम साझेदारी की, जिसने मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया। अंततः टीम इंडिया ने 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
गौरतलब है कि ईशान किशन ने नवंबर 2023 के बाद भारत के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। इस दौरान उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी उनका नाम हट गया था। हालांकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में शतक जड़कर उन्होंने शानदार वापसी का दावा पेश किया।
सीरीज से पहले तिलक वर्मा के चोटिल होने के कारण ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला—और उन्होंने इस अवसर को दोनों हाथों से भुनाते हुए यह साबित कर दिया कि वह अभी भी टीम इंडिया के लिए बड़े मैच विनर हैं।