Saturday, January 24

कानपुर में अनोखी प्रेम कहानी का अजीब मोड़ प्रेमिका के घर मिलने आया बॉयफ्रेंड 45 मिनट तक लोहे के बक्से में बंद, सांस फूलने पर खुला राज

 

This slideshow requires JavaScript.

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा, लेकिन हालात ऐसे बने कि उसे करीब 45 मिनट तक लोहे के बड़े बक्से में छिपकर जान बचानी पड़ी। सांस फूलने और छटपटाहट की आवाजों के चलते आखिरकार पूरा मामला उजागर हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

 

यह घटना शुक्रवार को चकेरी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बताया जा रहा है कि युवती का बड़ा भाई ट्रैक्टर लेकर बाहर गया हुआ था, जबकि उसकी मां फैक्ट्री में काम पर गई थी। घर में अकेली होने का फायदा उठाकर युवती ने अपने प्रेमी को फोन कर बुला लिया।

 

चाची के आने से मचा हड़कंप

 

कुछ ही देर बाद पड़ोस में रहने वाली युवती की चाची घर पहुंच गईं और दरवाजा खटखटाने लगीं। अचानक आई चाची को देखकर युवती घबरा गई और प्रेमी को घर में रखे लोहे के बड़े बक्से में छिपा दिया, फिर दरवाजा नहीं खोला।

 

चाची को घर के अंदर से किसी युवक की आवाज सुनाई दी, जिससे उन्हें शक हो गया। उन्होंने तुरंत युवती के भाई और मां को फोन कर सूचना दी और साथ ही पुलिस को भी बुला लिया।

 

पुलिस की मौजूदगी में खुला दरवाजा

 

कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। युवती के भाई ने पुलिस की मौजूदगी में कई बार दरवाजा खटखटाया। काफी देर बाद युवती ने दरवाजा खोला। जब परिजनों ने घर में किसी युवक के होने के बारे में पूछा, तो युवती ने साफ इनकार कर दिया।

 

घर की तलाशी ली गई, लेकिन युवक कहीं नजर नहीं आया। इसी दौरान बक्से के अंदर बंद युवक की हालत बिगड़ने लगी। करीब 45 मिनट तक बक्से में बंद रहने के कारण उसकी सांस फूलने लगी और कराहने की आवाज बाहर आने लगी।

 

चाभी देने से करती रही इनकार

 

परिजनों और चाची ने युवती से बक्से की चाभी मांगी, लेकिन वह काफी देर तक टालमटोल करती रही। बाद में बमुश्किल चाभी दी गई। जैसे ही बक्सा खोला गया, अंदर से बुरी तरह हांफता हुआ युवक बाहर निकला, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए।

 

युवक हिरासत में, पूछताछ जारी

 

थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

 

 

Leave a Reply