
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक हिंदू छात्रा को कथित तौर पर बुर्का पहनाने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए छात्रा की पांच सहेलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामला बिलारी थाना क्षेत्र का है।
पीड़िता के भाई की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के अनुसार, उसकी 16 वर्षीय बहन 12वीं कक्षा की छात्रा है और साहू कुंज कॉलोनी स्थित एक ट्यूशन सेंटर में पढ़ने जाती है। आरोप है कि वहां पढ़ने वाली दूसरे समुदाय की कुछ छात्राओं ने पहले उसे बहला-फुसलाकर कहा— “अच्छी लगेगी, पहन ले”— और बाद में उस पर दबाव बनाकर जबरन बुर्का पहनाया।
धर्मांतरण का भी लगाया आरोप
पीड़िता के भाई का आरोप है कि केवल बुर्का पहनाने तक ही मामला सीमित नहीं था, बल्कि सहेलियां उसकी बहन पर लगातार मुस्लिम धर्म स्वीकार करने का दबाव भी बना रही थीं। उसने इस पूरे घटनाक्रम को एक सोची-समझी साजिश करार देते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।
बताया गया है कि आरोपी छात्राओं की उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच है और सभी पीड़िता के साथ ही ट्यूशन में पढ़ती थीं। इनमें से एक छात्रा थावला गांव की निवासी बताई जा रही है, जो अन्य छात्राओं के साथ मिलकर पीड़िता पर दबाव बनाती थी।
वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ा मामला
यह मामला तब सामने आया जब पिछले सप्ताह ट्यूशन सेंटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें छात्रा को बुर्का पहने हुए देखा गया। वीडियो सामने आने के बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की, जिसके आधार पर गुरुवार रात मामला दर्ज किया गया।
कानून के तहत केस दर्ज
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत पांच छात्राओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
प्रशासन की अपील
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। वहीं, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मामले को लेकर शांति बनाए रखें और अफवाहों से बचें।