Friday, January 23

अडानी ग्रुप को ₹1.1 लाख करोड़ का झटका: शेयर 13% तक गिरे, SEC का कानूनी दबाव

नई दिल्ली: देश के तीसरे सबसे बड़े औद्योगिक घराने, अडानी ग्रुप, के शेयरों में आज भारी गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के दौरान अडानी ग्रीन, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी एनर्जी और अडानी पोर्ट्स के शेयर 13% तक लुढ़क गए। इसके परिणामस्वरूप ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप एक दिन में 1.1 लाख करोड़ रुपये घटकर 12.45 लाख करोड़ रुपये रह गया।

This slideshow requires JavaScript.

अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी को सीधे ईमेल से समन भेजने की अनुमति देने के लिए अमेरिकी अदालत का रुख किया है। SEC का कहना है कि मौजूदा तरीकों से समन भेजने में सफलता नहीं मिल रही है। यह मामला भारत के किसी औद्योगिक घराने से जुड़ा अब तक का सबसे बड़ा कानूनी विवाद है।

शेयर बाजार में गिरावट का असर प्रमुख अडानी कंपनियों पर भी दिखाई दिया:

  • अडानी ग्रीन: 13% गिरकर ₹785 प्रति शेयर
  • अडानी एंटरप्राइजेज: 9% से अधिक गिरकर ₹1,886.80 प्रति शेयर, 52 हफ्ते का न्यूनतम
  • अडानी एनर्जी: 11% गिरकर ₹822.15
  • अडानी पोर्ट्स: 8% गिरकर ₹1,295.40

अडानी ग्रुप ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है और कहा है कि वे अपना बचाव करने के लिए हर कानूनी रास्ता अपनाएंगे। अमेरिकी रिपोर्टों के मुताबिक, नवंबर 2024 में सामने आए आरोपों में कहा गया था कि अडानी ग्रुप के अधिकारियों ने बिजली खरीद समझौतों के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत दी और अमेरिकी निवेशकों को गुमराह करने की कोशिश की।

कानूनी जटिलताओं और विदेशी निवेशकों की संवेदनशीलता के कारण अडानी ग्रुप के शेयरों में यह भारी गिरावट आई है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, ग्रुप की कंपनियों पर आने वाले दिनों में भी निगाह बनी रह सकती है, क्योंकि मामला अभी अदालत में विचाराधीन है।

 

Leave a Reply