Friday, January 23

कफ सिरप तस्करी केस में बड़ी कार्रवाई: सोनभद्र पुलिस ने भोला जायसवाल की 28.50 लाख की संपत्ति जब्त की, वाराणसी पुलिस भी एक्शन के लिए तैयार

 

This slideshow requires JavaScript.

उत्तर प्रदेश में कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी के मामलों को लेकर पुलिस की सख्ती लगातार बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में सोनभद्र पुलिस ने शुक्रवार को वाराणसी में बड़ी कार्रवाई करते हुए कफ सिरप तस्करी मामले में जेल में बंद आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल से जुड़ी संपत्तियों को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई सिगरा, महमूरगंज और चेतगंज थाना क्षेत्रों में की गई।

 

बताया गया है कि भोला प्रसाद जायसवाल कफ सिरप तस्करी के फरार मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के पिता हैं। भोला जायसवाल को पहले कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था और वह वर्तमान में जेल में बंद है। सोनभद्र पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की है।

 

अदालती आदेश पर हुई कार्रवाई

 

शुक्रवार सुबह सोनभद्र पुलिस की टीम सीओ सिटी रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में वाराणसी पहुंची। टीम के पास सोनभद्र न्यायालय का आदेश था। बीएनएस की धारा 107 और एनडीपीएस एक्ट के तहत भोला जायसवाल और उनके परिजनों के नाम दर्ज संपत्तियों को सील किया गया। पुलिस के अनुसार, जब्त की गई संपत्तियों की कुल कीमत करीब 28 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।

 

सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि यह संपत्तियां अवैध तरीके से अर्जित की गई थीं और इन्हें विधिवत प्रक्रिया के तहत सील किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान वाराणसी पुलिस का भी सहयोग लिया गया।

 

वाराणसी पुलिस भी करेगी बड़ी जब्ती

 

सोनभद्र पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस भी कफ सिरप तस्करी नेटवर्क पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। एडीसीपी टी. सरवनन ने बताया कि फरार मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल की संपत्तियों की पहचान कर ली गई है। इन संपत्तियों का संभावित बाजार मूल्य 38 करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि इन संपत्तियों को जब्त करने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं और कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़ी कार्रवाई संभव है।

 

पुलिस की लगातार हो रही सख्त कार्रवाइयों से कफ सिरप तस्करी से जुड़े नेटवर्क में हड़कंप मचा हुआ है और यह साफ संकेत है कि अवैध कारोबार से अर्जित संपत्तियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply