
बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा कस्बे में गुरुवार शाम उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब बिना प्रशासनिक अनुमति के हिंदू बस्ती से चादर जुलूस निकालने का प्रयास किया गया। जुलूस में स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर के लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब साढ़े सात बजे मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग चादर लेकर हिंदू बहुल इलाके में पहुंचे, जिस पर स्थानीय हिंदू समुदाय ने आपत्ति जताई। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। हिंदू पक्ष का कहना था कि कस्बे में इस तरह की कोई परंपरा नहीं रही है और बिना अनुमति जुलूस निकालना कानूनन गलत है। विवाद बढ़ता देख तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को बिगड़ने से पहले ही काबू में कर लिया। पुलिस ने जुलूस निकाल रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया और तहरीर के आधार पर नगर पंचायत अध्यक्ष इसरार अहमद सहित 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि चेयरमैन की शह पर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि राम मंदिर स्थापना दिवस के दिन जानबूझकर बाहरी लोगों को बुलाकर नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला गया, जिससे कस्बे की शांति भंग करने की कोशिश की गई। पुलिस की तत्परता से बड़ा विवाद टल गया, अन्यथा हालात गंभीर हो सकते थे।
इस संबंध में बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 9 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।