Friday, January 23

100 करोड़ के बीमा फ्रॉड में संभल पुलिस का बड़ा एक्शन, दो गैंगस्टर भाइयों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

 

This slideshow requires JavaScript.

संभल पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बहुचर्चित 100 करोड़ रुपये के बीमा धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने दो शातिर गैंगस्टर भाइयों की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। यह कार्रवाई राज्य सरकार के पक्ष में की गई है, जिससे अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

 

पुलिस के अनुसार, बीमा माफिया सचिन शर्मा और गौरव शर्मा, निवासी कस्बा बबराला (संभल), लंबे समय से संगठित बीमा फ्रॉड गिरोह का हिस्सा थे। दोनों आरोपी कुख्यात गैंग सरगना ओंकारेश्वर मिश्रा के गिरोह के सक्रिय सदस्य रहे हैं। यह गिरोह बीमार लोगों, बुजुर्गों और यहां तक कि मृत व्यक्तियों के नाम पर फर्जी बीमा पॉलिसियां कराकर उनके क्लेम की रकम हड़प लेता था।

 

बीमा धोखाधड़ी से अर्जित अवैध धन के जरिए इन आरोपियों ने ग्रेटर नोएडा में आलीशान संपत्तियों का साम्राज्य खड़ा कर लिया। ताजा कार्रवाई में संभल पुलिस ने ग्रेटर नोएडा स्थित तीन मकानों को विधिवत प्रक्रिया के तहत कुर्क किया है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ 22 लाख रुपये बताई जा रही है।

 

गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस सचिन और गौरव शर्मा के दो मकान, एक ट्रैक्टर एजेंसी और एक प्लॉट को भी कुर्क कर चुकी है। वहीं, इस गिरोह के सरगना ओंकारेश्वर मिश्रा की वाराणसी स्थित संपत्ति भी पहले ही जब्त की जा चुकी है। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से बीमा माफिया नेटवर्क की कमर टूटती नजर आ रही है।

 

बताया जाता है कि आरोपियों के पिता बबराला कस्बे में साइकिल रिक्शा का पंचर लगाने का काम करते थे, लेकिन अवैध बीमा फ्रॉड के जरिए दोनों भाइयों ने कुछ ही वर्षों में अकूत संपत्ति अर्जित कर ली।

 

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि धोखाधड़ी और बीमा क्लेम की रकम हड़पकर अर्जित की गई अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है। अन्य संलिप्त अभियुक्तों की तलाश जारी है और आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply