Friday, January 23

गाजियाबाद: खुले नाले में गिरा 11 साल का बच्चा, इलाज के दौरान मौत

 

This slideshow requires JavaScript.

 

गाजियाबाद के मसूरी इलाके के गांव झुंडपुरा में बुधवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे 11 साल का आहिल खेलते-खेलते खुले नाले में गिर गया। मौके से गुजर रहे बच्चों ने घटना देखी और पास के लोगों को सूचना दी। तुरंत आहिल को नाले से बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

आहिल अपने परिवार में तीसरे नंबर का बेटा था। हादसा मस्जिद के पास हुआ, जहां अचानक उसका पैर फिसल गया और वह दो फीट गहरे नाले में गिर गया।

 

इस घटना के बाद जिलाधिकारी मांदड़ ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने 25 जनवरी तक जिलेभर में ऐसे खतरनाक निर्माण स्थलों और गहरे बेसमेंट वाले क्षेत्रों की पहचान करने और रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। इसके बाद 30 जनवरी तक इन स्थानों को सुरक्षित बनाने या गड्डों को भरने की पूरी कार्ययोजना तैयार करनी होगी।

 

इंदिरापुरम क्षेत्र में नगर निगम ने भी खुले नालों और जर्जर पुलियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं। नालों की मरम्मत और बड़े नालों को सुरक्षित करने के लिए टेंडर जारी किए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि बिल्डरों और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण आम जनता की जान जोखिम में नहीं डाली जा सकती।

Leave a Reply