
कानपुर में क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार रात धनकुट्टी के एक मकान में बड़ी छापेमारी कर हवाला और सट्टेबाजी के बड़े कारोबार का खुलासा किया। इस कार्रवाई में 61.84 किलो चांदी, दो करोड़ रुपये नकदी और नेपाल के दो नोट बरामद किए गए।
पुलिस ने मकान मालिक देवेंद्र गुप्ता समेत पांच लोगों — बंसराज, शिवम त्रिपाठी, राहुल जैन, सचिन गुप्ता और रमाकांत — को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि आरोपी मोबाइल एप और ऑफलाइन माऊथ ट्रेडिंग के जरिए क्रिकेट सट्टेबाजी करवाते थे और हवाला कारोबार भी चला रहे थे।
एसबीआई के सामने स्थित मकान की दूसरी मंजिल में आरोपी का ऑफिस था, जहां सट्टेबाज नोटों की गिनती कर रहे थे। इतनी बड़ी नकदी मिलने के कारण पुलिस को नोट गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। दो करोड़ की नकदी में लगभग 1.80 करोड़ रुपये 500 रुपये के नोटों में थे।
पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने बताया कि जांच में सट्टेबाजी और हवाला कारोबार के अन्य सबूत भी सामने आए हैं। इस गिरोह के तार जयपुर, दिल्ली और विदेशों तक जुड़े हुए हैं।