
काकोरी क्षेत्र में लोगों के बैंक खातों से बड़ी राशि गायब होने से हाहाकार मचा हुआ है। ग्राहक सेवा केंद्र संचालक नरेंद्र लोधी और बैंक मित्र शिवा राय के जरिए दर्जनों लोगों के करोड़ों रुपये ठग लिए गए। मामले में 131 शिकायतें दर्ज की गई हैं।
पीड़ितों का कहना है कि कई लोग बेटी की शादी, इलाज और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पैसे जमा कर रहे थे। काकोरी निवासी बिजिमा प्रजापति ने बताया कि दीपावली पर कमाए 19,000 रुपये जमा किए थे, अब खाते में सिर्फ 1,000 रुपये बचे हैं। इसी तरह बुजुर्ग भगवान देई, रामनरेश गुप्ता और अन्य कई लोग अपनी पेंशन और जमाई रकम निकालने बैंक के चक्कर लगा रहे हैं।
रामनरेश गुप्ता की बेटी की शादी 18 फरवरी को होनी थी, लेकिन एफडी फर्जी साबित होने के कारण रिश्ता टूट गया। पारा क्षेत्र में रहने वाले अन्य परिवारों की बेटियों की शादी भी अधर में है। कुछ पीड़ितों की एफडी और खाते से लाखों रुपये शिवा राय और विकास कुमार के खाते में ट्रांसफर पाए गए।
दिव्यांग छात्र राकेश मलिक के खाते से कटे रुपये वापस आए, लेकिन अन्य पीड़ितों को अब भी अपने पैसों के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। आरोपी ग्राहकों को सर्वर न आने का बहाना देकर अंगूठा लगवाकर रकम हड़प लेते थे।
अधिकारियों ने जांच तेज कर दी है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इस घोटाले ने आम जनता में बैंकिंग प्रणाली के प्रति विश्वास को हिलाकर रख दिया है।