Friday, January 23

दिल्ली: टशन दिखाने के लिए नाबालिग की चाकू से हत्या, 5 गिरफ्तार

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: समयपुर बादली इलाके में बुधवार रात 17 साल के एक नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। पीड़ित अपने दोस्तों के साथ अलाव के पास बैठा था, तभी हथियारों से लैस कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया। शुरुआती जांच में हत्या की वजह टशनबाजी बताई जा रही है।

 

आउटर नॉर्थ जिले के डीसीपी हरेश्वर वी. स्वामी के अनुसार, 21 जनवरी की रात लगभग 7:30 बजे, 17 वर्षीय लड़का राणा पार्क के छठ घाट पार्क में अपने दोस्तों के साथ बैठा था। इसी दौरान 6-7 युवकों का एक समूह वहां पहुंचा और बिना किसी उकसावे के पीड़ित और उसके दोस्तों पर हमला कर दिया। हमले में 3 युवकों ने चाकू निकाला और लड़के की बगल और पसलियों के बीच छाती के बाईं ओर जोरदार वार किया। गंभीर रूप से घायल लड़के को उसके दोस्त तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या का मामला दर्ज किया और तुरंत कार्रवाई शुरू की। एसएचओ शैलेंद्र सिंह जाखड़ की अगुवाई में पुलिस टीम ने फरार आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डेटा और रात भर छापेमारी की।

 

इस कार्रवाई में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सिरसपुर के भगत सिंह पार्क के रहने वाले अजय उर्फ बिंदी, सनी उर्फ भटूरा, सूरज, राजू और एक नाबालिग शामिल हैं। वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया गया है।

 

डीसीपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ी से जारी है और सभी आरोपी जल्द ही न्याय के सामने लाए जाएंगे।

 

Leave a Reply