
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में एक घर से लगभग साढ़े 12 लाख रुपये के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना के आरोपी, जो घर के पेंटिंग का काम करने आए थे, पुलिस चौकी में पेंट करते पाए गए। इससे पुलिस की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
डीफेंस कॉलोनी के निवासी अरविंद बंसल ने बताया कि वह शराब की सरकारी दुकान में सेल्समैन हैं। उन्होंने घर के बाहरी हिस्से की पेंटिंग के लिए दो युवकों को काम सौंपा था। लगभग एक महीने में भी पेंटिंग पूरी नहीं हुई। 27 दिसंबर को जब उनकी पत्नी पिंकी दोपहर में ट्यूशन से लौटीं, तो पेंटिंग करने वाले युवक घर में नहीं थे।
जब अरविंद ड्यूटी से लौटे, तो उन्होंने संदेह के आधार पर अलमारी की जांच की। इस दौरान पता चला कि अलमारी में रखी 3 सोने की चेन, 2 अंगूठियां, सोने का हार, मंगल सूत्र, 3 जोड़ी चांदी की पायल और एक चांदी का सिक्का गायब थे। कुल चोरी की कीमत लगभग साढ़े 12 लाख रुपये बताई गई है।
पुलिस पर आरोप
अरविंद ने आरोप लगाया कि उन्होंने दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस चौकी में सौंपा, लेकिन पुलिस ने उनसे पूछताछ करने के बजाय चौकी में पेंटिंग करवाना शुरू कर दिया। अगले दिन जब अरविंद चौकी पहुंचे, तो दोनों आरोपियों को पेंट करते पाया। इससे उन्हें विश्वास हो गया कि पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई है।
पुलिस का कहना है कि अब मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। एसीपी अतुल कुमार सिंह ने कहा, “पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ हुई, लेकिन चोरी का खुलासा नहीं हुआ। अब केस दर्ज करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।”
फिलहाल पीड़ित अरविंद बंसल ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की है। मामले में यह देखना बाकी है कि पुलिस दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करती है या नहीं।