Thursday, January 22

अब बच्चों के WhatsApp पर चलेगी मां-बाप की हुकूमत, चुनिंदा लोगों से ही कर पाएंगे चैटिंग

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

WhatsApp बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नया फीचर पेश करने जा रहा है। इस फीचर के तहत माता-पिता अपने बच्चों के WhatsApp अकाउंट को कंट्रोल कर सकेंगे और उनकी प्राइवेसी सेटिंग्स को आसानी से मैनेज कर पाएंगे।

 

रिपोर्ट्स के अनुसार, WhatsApp में आने वाला यह फीचर “Primary Controls” नाम से होगा। इसके जरिए बच्चों के अकाउंट को माता-पिता के मुख्य अकाउंट से सेकेंडरी अकाउंट के रूप में जोड़ा जाएगा। इसका मतलब है कि माता-पिता डिजिटल लिंक के माध्यम से बच्चों के अकाउंट की एक्टिविटी पर नजर रख पाएंगे, लेकिन उनकी चैट और कॉल की निजी बातचीत में दखल नहीं दे पाएंगे।

 

इस फीचर की खासियत यह है कि बच्चों के सेकेंडरी अकाउंट में मैसेज और कॉल केवल उनके कॉन्टैक्ट्स तक ही सीमित रहेंगे। इससे यह सुनिश्चित होगा कि बच्चे केवल भरोसेमंद लोगों के साथ ही चैट कर सकें। माता-पिता को अकाउंट के इस्तेमाल और पैटर्न से जुड़ी रिपोर्ट मिलेगी, जिससे उन्हें यह पता चलेगा कि उनके बच्चे WhatsApp का उपयोग कैसे कर रहे हैं। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की वजह से बच्चों की बातचीत पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।

 

WhatsApp फिलहाल इस फीचर का टेस्टिंग कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पैरंटल कंट्रोल मौजूदा अकाउंट सेटिंग्स के साथ सहज और आसान तरीके से काम करें। जब यह फीचर उपलब्ध होगा, तो माता-पिता यह सुनिश्चित कर पाएंगे कि उनके बच्चे के अकाउंट में उम्र के हिसाब से सही सेटिंग्स हों और उनकी ऑनलाइन सुरक्षा सुनिश्चित हो।

 

 

Leave a Reply