Monday, November 3

पराशक्ति आदिनारायणी कृष्ण कुटिया आश्रम में भव्य श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ तुलसी विवाह

उज्जैन। राम जनार्दन मंदिर के सामने स्थित पराशक्ति आदिनारायणी कृष्ण कुटिया आश्रम में देव उठनी ग्यारस के पावन अवसर पर साध्वी श्री गुरु माता अन्नपूर्णा दास जी के सानिध्य में तुलसी विवाह का भव्य आयोजन किया गया। पूरे दिन आश्रम परिसर में भक्ति, भजन और उल्लास का वातावरण बना रहा।

इस अवसर पर सैकड़ों साधु-संतों और भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलनाथ मंदिर से भव्य शोभायात्रा के रूप में हुआ, जिसमें 13 अखाड़ों के साधु-संत, बैंड-बाजे, घोड़े और सुसज्जित बग्गियों में विराजमान संतों के साथ निकली। जयकारों से गूंजती शोभायात्रा जब आश्रम पहुँची तो भक्तों की भीड़ ने भावपूर्ण स्वागत किया।

गुरु माता अन्नपूर्णा दास जी और गुरु जी द्वारा इस अवसर पर श्री महंत रामचंद दास, दिग्विजयदास महाराज, श्री महंत महेशदास जी, दीपक गुरु, राघवेंद्र दास महाराज सहित अनेक संतों का साल-श्रीफल से सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी का भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे आयोजन में भक्तिभाव, वैदिक परंपरा और सामाजिक सौहार्द का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Leave a Reply