Monday, November 3

“तम्बाकू-सिगरेट छोड़ो, सौंफ-मिश्री से नाता जोड़ो” महाअभियान होगा प्रारंभ

उज्जैन। स्वस्थ तन-मन योगा क्लब ने समाज में बढ़ती तम्बाकू और सिगरेट की लत के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए “तम्बाकू-सिगरेट छोड़ो, सौंफ-मिश्री से नाता जोड़ो” महाअभियान शुरू करने की घोषणा की है। क्लब के अध्यक्ष डॉ. राजेश ठाकुर निर्झर और मीडिया प्रभारी कु. अश्विनी दुबे ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह अभियान देश में नशामुक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक सार्थक पहल होगी।

डॉ. ठाकुर ने कहा कि आज भारत जहां 21वीं सदी में प्रगति की ओर अग्रसर है, वहीं तम्बाकू और सिगरेट जैसी घातक आदतें लोगों को असमय मृत्यु की ओर धकेल रही हैं। “दाने-दाने में केसर नहीं, अब जहर है” जैसी स्थिति समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है। तम्बाकू सेवन न केवल शरीर को नष्ट करता है, बल्कि परिवार और समाज के संतुलन को भी बिगाड़ देता है।

महाअभियान के अंतर्गत क्लब द्वारा स्लोगन लेखन, चित्रकला, पोस्टर प्रतियोगिता, सेमिनार और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से तम्बाकू के दुष्प्रभाव और सौंफ-मिश्री के स्वास्थ्यवर्धक गुणों के बारे में जनजागरण किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में समाज के विभिन्न वर्गों, स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों से संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे, जिसमें वे सिगरेट और तम्बाकू का आजीवन त्याग करने और सौंफ-मिश्री को स्वास्थ्यवर्धक विकल्प के रूप में अपनाने की शपथ लेंगे। इसके प्रतीकस्वरूप सिगरेट और तम्बाकू की होली भी जलाई जाएगी।

अभियान की जानकारी क्लब के कार्यालय मंत्री राजेन्द्र श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य समाज को नशामुक्त बनाकर एक स्वस्थ और जागरूक भारत का निर्माण करना है।

Leave a Reply