
देश की सबसे स्टाइलिश महिलाओं में शुमार नीता अंबानी ने हाल ही में नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के 75वें फाउंडेशन डे इवेंट में अपनी नई तस्वीरों से सबका ध्यान खींचा। इस अवसर पर उनका डीप मैजेंटा साड़ी लुक देखने को मिला, जिसमें उन्होंने क्लासी और रॉयल अंदाज के साथ भारतीय कारीगरी का परफेक्ट प्रदर्शन किया।
नीता की साड़ी का ब्राइट मैजेंटा कलर उनके स्किन टोन को खूबसूरती से कंप्लीमेंट कर रहा था। साड़ी के कॉन्ट्रास्ट पर्पल बॉर्डर पर गोल्डन और पेस्टल येलो टोन में बने फ्लोरल और ज्योमेट्रिक पैटर्न ने इसे और भी रिच और एलिगेंट बना दिया। ओपन पल्लू के ड्रेप और सॉलिड पर्पल ब्लाउज ने साड़ी के क्लासी लुक को परफेक्टली हाईलाइट किया।
नीता ने अपने लुक में जूलरी से खास चमक जोड़ते हुए तीन लेयर वाले छोटे पर्ल नेकपीस, डायमंड स्टडेड हूप्स इयररिंग्स और हाथ में चमचमाती हीरे की अंगूठी पहनी। बालों में पर्पल फ्लावर और हाथों में मैचिंग चूड़ियां उनके स्टाइल को और निखार रही थीं। मेकअप लाइट पिंकिश टोन में रखा गया था, जिससे उनका देसी और सोफिस्टिकेटेड लुक और भी निखरा।
स्टाइल एक्सपर्ट्स का कहना है कि नीता अंबानी की तरह हर इवेंट में बैलेंस्ड और एलिगेंट लुक पाने के लिए साड़ी का कलर कॉम्बिनेशन और कॉन्ट्रास्ट बॉर्डर चुनना चाहिए। हैवी साड़ी के साथ सॉलिड कलर का प्लेन ब्लाउज, पर्ल जूलरी और सॉफ्ट मेकअप इसे टाइमलेस लुक बनाते हैं।
नीता का यह लुक साबित करता है कि उम्र कोई बाधा नहीं, स्टाइल और शाही अंदाज हमेशा कायम रह सकता है।