Thursday, January 22

दतिया में पूर्व बसपा नेता को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में आजाद समाज पार्टी के समर्थकों द्वारा पूर्व बसपा नेता लोकेंद्र अहिरवार के साथ बेरहमी की घटना सामने आई है। लोकेंद्र अहिरवार ने दतिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था। आरोप है कि उन्हें बंधक बनाकर लाठी-डंडों से मारपीट की गई और जबरन राजनीतिक नारे लगवाए गए।

This slideshow requires JavaScript.

पीड़ित ने बताया कि यह घटना 20 जनवरी को मंडी बड़ौनी क्षेत्र में हुई। आरोपियों ने उन्हें पार्टी करने के बहाने एक डेरे पर रोका और चार घंटे तक पूछताछ व मारपीट की। इस दौरान उनके कपड़े उतरवाए गए, हथियार दिखाकर डराया गया और जबरन वीडियो बनवाया गया। आरोपियों ने पैसे की मांग की और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। बाद में यह वीडियो पीड़ित के मोबाइल से सोशल मीडिया पर पोस्ट करवा दिया गया।

लोकेंद्र अहिरवार ने बताया कि वर्ष 2023 में उन्होंने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हार के बाद उन्हें पार्टी से जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। इसके बाद उनके सोशल मीडिया पोस्ट के कारण राजनीतिक रंजिश और बढ़ गई थी।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply