Thursday, January 22

खाटूश्याम मेले का 5 साल बाद बदला रिवाज, सिर्फ 8 दिन होगी फाल्गुनी रंगत

 

This slideshow requires JavaScript.

 

सीकर: खाटू श्याम बाबा के विश्वप्रसिद्ध वार्षिक लक्खी मेले का शंखनाद 21 फरवरी से होने जा रहा है। इस बार मेला पिछले पांच सालों में पहली बार 11 दिन से घटाकर 8 दिन (21–28 फरवरी) का आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया।

 

मेले की तैयारियों में सीकर पुलिस ने ‘जीरो टॉलरेंस’ मोड अपनाया है। प्रशासन ने होटलों, धर्मशालाओं और ढाबों में सर्जिकल छापेमारी की है। अब तक 11 संदिग्धों को दबोचा और 7 लावारिस बाइक जब्त की गई हैं। थानाधिकारी पवन चौबे ने कहा, “मेले में परिंदा भी बिना पहचान पत्र के नहीं उड़ सकेगा। श्रद्धालुओं को अपना आधार कार्ड साथ रखना होगा।”

 

इस बार सुरक्षा के 5 बड़े बदलाव किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को लंबी कतारों और भीड़ से राहत मिल सके। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पुलिस और DST की संयुक्त टीम मेले के दौरान पूरी सतर्कता बनाए रखेगी।

 

मेले में श्रद्धालुओं का आस्था का सैलाब उमड़ता है। मान्यता है कि फाल्गुन शुक्ल एकादशी को वीर बर्बरीक ने श्रीकृष्ण को अपना शीश दान किया था। भक्त रींगस से खाटू तक 17 किमी पैदल यात्रा कर निशान चढ़ाते हैं। बाबा का दिव्य शृंगार और श्याम कुंड में डुबकी इस मेले को अलौकिक बनाती है।

 

 

Leave a Reply