Thursday, January 22

यूपी: विंध्याचल धाम में बसंत पंचमी पर अनोखी पहल, प्रसाद की जगह मिलेगा पेड़

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मिर्जापुर: विंध्याचल धाम में बसंत पंचमी से श्रद्धालुओं के लिए एक अनूठी और पर्यावरण हितैषी पहल की शुरुआत होने जा रही है। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त में औषधीय और फूलों के पौधे वितरित किए जाएंगे। यह कदम पर्यावरण संरक्षण और हरित क्रांति को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

 

जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य प्रदेश और जनपद को अधिक हरा-भरा बनाना है। श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद इन पौधों को प्रसाद स्वरूप प्राप्त करेंगे और अपने घर या आसपास रोपित कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनेंगे। यह पहल धार्मिक आस्था और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के सुंदर समन्वय का संदेश देगी।

 

पौधों का वितरण गेट नंबर-4, कोतवाली रोड स्थित मुख्य द्वार पर एक विशेष काउंटर से किया जाएगा। वितरण प्रतिदिन दो पालियों में होगा: पहली पाली सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक। उप निदेशक उद्यान ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विंध्याचल कॉरिडोर और मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही, गेट नंबर-1 स्थित सेफ हाउस समेत अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और कार्यदायी संस्था को आगामी बासंतिक नवरात्र से पूर्व सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोवा लाल और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply