Thursday, January 22

महज 35 में एक्स-रे, 17 रुपए में किडनी टेस्ट: पटना वाले खान सर का सबसे सस्ता अस्पताल

 

This slideshow requires JavaScript.

 

बेतिया: शिक्षा जगत में अपनी अनोखी शैली के लिए प्रसिद्ध खान सर अब स्वास्थ्य क्षेत्र में भी क्रांति ला रहे हैं। उन्होंने बेहद सस्ती दरों पर पैथोलॉजी और डायग्नोस्टिक सेवाएं शुरू की हैं। इसके तहत आम लोग मात्र 35 रुपए में एक्स-रे और 17 रुपए में किडनी फंक्शन टेस्ट (KFT) जैसी महत्वपूर्ण जांच करवा सकेंगे।

 

खान सर का यह नया स्वास्थ्य केंद्र महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण से शुरू किया गया है। सेंटर में अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से टेस्ट किए जा रहे हैं, लेकिन उनकी कीमतें आम आदमी की जेब के अनुकूल हैं। निजी लैबों में जिन जांचों के लिए सैकड़ों से हजारों रुपए खर्च करने पड़ते थे, अब वे केवल कुछ रुपए में संभव हो पा रही हैं।

 

खान सर का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत प्रदान करना है, जो महंगे इलाज और टेस्ट रिपोर्ट के खर्च के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रह जाते थे। यह कदम स्वास्थ्य क्षेत्र में मची व्यावसायिक लूट पर एक कड़ा प्रहार माना जा रहा है।

 

शिक्षा के क्षेत्र में प्रसिद्ध होने के बाद अब स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सक्रियता ने खान सर को फिर चर्चा में ला दिया है। सोशल मीडिया पर उनकी इस पहल की जमकर तारीफ हो रही है। उनका मानना है कि अगर देश के हर बड़े शहर में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध हों, तो कोई भी गरीब इलाज के अभाव में परेशान नहीं होगा।

 

 

Leave a Reply