Thursday, January 22

‘उसे टीम में लेते तो…’ रोहित शर्मा ने बताया श्रेयस अय्यर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में क्यों नहीं खेल रहे

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम पिछली चैंपियन के रूप में उतरेगी, लेकिन इस बार टीम में कई बदलाव हुए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि पहली बार अपने करियर में बाहर बैठकर टूर्नामेंट देखना उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण अनुभव होगा। उन्होंने यह भी बताया कि श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने का कारण क्या रहा।

This slideshow requires JavaScript.

रोहित शर्मा ने कहा, हमें लगा कि टीम में किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो थोड़ी गेंदबाजी भी कर सके। इस कारण हमने दीपक हुडा को चुना, जो उस समय बेहतरीन फॉर्म में थे। श्रेयस को शायद यह बुरा लगा होगा, लेकिन टीम के संतुलन के लिए यह निर्णय जरूरी था। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने और उस समय टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने श्रेयस को व्यक्तिगत कॉल कर इस फैसले का कारण समझाया।

टी20 वर्ल्ड कप में बाहर बैठने का अनुभव:
39 साल के रोहित शर्मा ने कहा, टी20 वर्ल्ड कप के हर टूर्नामेंट में मैं टीम का हिस्सा रहा हूं। इस बार बाहर बैठकर मैच देखना बिल्कुल अलग अनुभव होगा। आप स्टेडियम में होंगे, लेकिन मैदान पर नहीं, यह अहसास अलग है।

कप्तानी की चुनौतियां:
रोहित ने बताया कि टीम की कमान संभालते समय सबसे बड़ी चुनौती कठिन फैसले लेना और खिलाड़ियों के बीच विश्वास बनाए रखना है। उन्होंने श्रेयस अय्यर के अलावा मोहम्मद सिराज को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और युजवेंद्र चहल को 2023 वनडे वर्ल्ड कप से बाहर रखने के फैसले का भी जिक्र किया।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम की ताकत:
रोहित ने भरोसा जताया कि टीम इस बार शानदार प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, “80-90 फीसदी टीम पिछले टी20 वर्ल्ड कप वाली ही है। खिलाड़ी पिछले दो साल से साथ खेल रहे हैं और औसत उम्र 25 साल के करीब है। जब आप वर्ल्ड कप में जाते हैं तो जीत ही लक्ष्य होती है, इसके लिए हर मुद्दे पर खुलकर बातचीत करनी पड़ती है।

इस बार टीम इंडिया की मजबूती और पिछले अनुभव के आधार पर फैंस को उम्मीद है कि टीम खिताब बरकरार रखेगी।

 

Leave a Reply