
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर अपनी राय जाहिर की है। 77 साल की उम्र में भी एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय फरीदा ने कहा कि आर्यन की कोशिशों की सराहना करते हुए उन्हें यह शो “ठीक–ठाक” लगा, लेकिन उनका मानना है कि इसे और बेहतर बनाया जा सकता था।
फरीदा जलाल ने जूम को इंटरव्यू में बताया, “मैंने शो देखा। ठीक था। अच्छा तो था, लेकिन इसे और बेहतर किया जा सकता था। आर्यन का सिनेमा की दुनिया में स्वागत है और उनकी कोशिश की तारीफ भी की जानी चाहिए।” उन्होंने आर्यन को उनके प्रयासों के लिए आशीर्वाद भी दिया और कहा, “घर में स्वागत है। यहीं तो हैं, और कहां जाएंगे।”
शो और आगे का प्लान:
आर्यन खान ने 18 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर इस वेब सीरीज से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। इसमें लक्ष्य, राघव जुयाल, सहर बंबा, बॉबी देओल और मोना सिंह सहित कई कलाकार नजर आए। फैंस अब ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फरीदा जलाल का नया प्रोजेक्ट:
फरीदा जलाल पिछली बार ‘द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली’ में नजर आई थीं। अब 77 साल की उम्र में वह विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओ रोमियो’ में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को रिलीज़ होगी।
फरीदा जलाल का अनुभव और उनकी स्पष्ट राय इस बात को दर्शाती है कि इंडस्ट्री के नए कलाकारों के प्रयासों को सराहना के साथ-साथ सुधार की गुंजाइश भी होनी चाहिए।