Thursday, January 22

ड्रॉप होने का डर, बीच में छोड़ भागे बाबर आजम, बीबीएल में हुआ शर्मनाक प्रदर्शन

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का बिग बैश लीग (BBL) का 15वां सीजन उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों से पहले ही बाबर आजम ने सिडनी सिक्सर्स का साथ छोड़कर पाकिस्तान लौटने का फैसला किया। इस फैसले से सिक्सर्स को होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ होने वाले ‘चैलेंजर’ मुकाबले में उनके बिना ही उतरना होगा।

This slideshow requires JavaScript.

टीम ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि बाबर को आगामी अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रीय कैंप में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। अब वह BBL फाइनल्स के शेष मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

बेहद खराब रहा प्रदर्शन
हालांकि बाबर की वापसी को ‘नेशनल ड्यूटी’ बताया जा रहा है, लेकिन वास्तविकता यह है कि उनका बल्ला पूरे टूर्नामेंट में खामोश रहा। 11 पारियों में उन्होंने केवल 202 रन बनाए, और उनका स्ट्राइक रेट 103 रहा, जो आधुनिक टी20 मानकों के अनुसार बेहद खराब माना गया।

मार्क वॉ की आलोचना
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ ने बाबर के इस प्रदर्शन पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सिक्सर्स को जीतने के लिए ‘सख्त फैसले’ लेने होंगे। उन्होंने कहा, बाबर आजम ने टॉप ऑर्डर में पर्याप्त योगदान नहीं दिया। वह वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट में टीम को जो चाहिए, वह उन्होंने नहीं दिया।

स्टीव स्मिथ के साथ तालमेल की कमी
बाबर आजम का संघर्ष इस बात से भी दिखा कि उनके जोड़ीदार स्टीव स्मिथ ने सिर्फ 4 मैचों में ही 220 रन बनाए। दोनों के बीच तालमेल की कमी भी साफ नजर आई। एक मैच में स्मिथ ने बाबर को स्ट्राइक नहीं देने की बात कही, जिस पर बाबर मैदान पर ही नाराजगी जाहिर करते दिखे।

इस पूरे विवाद ने बीबीएल फैंस के बीच चर्चा बढ़ा दी है और बाबर आजम की फॉर्म और टीम पर प्रभाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

Leave a Reply