
नई दिल्ली / नागपुर: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए कहा कि उनका काम प्रधानमंत्री के बाद सबसे मुश्किल काम है। थरूर ने यह टिप्पणी गंभीर से नागपुर में मुलाकात के दौरान की, जो भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच से पहले हुई थी।
थरूर ने गंभीर को देश के सबसे चुनौतीपूर्ण कामों में से एक को संभालने वाला बताया और सोशल मीडिया पर अपनी मुलाकात की तस्वीर भी साझा की। उन्होंने लिखा, “नागपुर में, मेरे पुराने दोस्त गौतम गंभीर से मेरी अच्छी और खुलकर बातचीत हुई। वे प्रधानमंत्री के बाद भारत में सबसे मुश्किल काम करने वाले व्यक्ति हैं!”
इस पर गंभीर ने थरूर के ट्वीट का जवाब देते हुए एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा:
“डॉ. शशि थरूर, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! जब सब शांत हो जाएगा, तब कोच के ‘असीमित अधिकार’ वाली बात की सच्चाई और तर्क सामने आ जाएगा। तब तक, मुझे अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ा किए जाने पर हंसी आती है, जो सबसे बेहतरीन हैं!”
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में 48 रन से शानदार जीत दर्ज की थी। सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।