
जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटर्नल लिमिटेड (Eternal Ltd.) में बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी के ग्रुप सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जो 1 फरवरी, 2026 से प्रभावी होगा। उनकी जगह अब ब्लिंकिट के सीईओ अल्बिंदर ढींडसा कंपनी की कमान संभालेंगे।
हालांकि, दीपिंदर गोयल पूरी तरह से कंपनी छोड़ नहीं रहे हैं। वह अब बोर्ड में वाइस चेयरमैन और डायरेक्टर की नई भूमिका निभाएंगे। यह बदलाव ऐसे समय में आया है, जब इटर्नल ने अपनी तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों में सालाना आधार पर शुद्ध लाभ में 73% की बढ़त (102 करोड़ रुपये) दर्ज की है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह कंपनी के क्विक कॉमर्स और फूड डिलीवरी बिजनेस की मजबूत पकड़ को दर्शाता है।
दीपिंदर गोयल का संदेश
गोयल ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा,
“हाल ही में मैं कुछ नए आइडियाज की ओर आकर्षित हुआ हूं। इनमें काफी ज्यादा जोखिम वाले एक्सप्लोरेशन और एक्सपेरिमेंट शामिल हैं। ये ऐसे आइडियाज हैं जिन्हें इटर्नल जैसी पब्लिक कंपनी के बाहर बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया जा सकता है।“
उन्होंने यह भी बताया कि अब ऑपरेटिंग फैसले अल्बिंदर ढींडसा लेंगे। गोयल ने कहा,
“ग्रुप सीईओ के तौर पर वह रोजाना के काम, ऑपरेटिंग प्राथमिकताओं और बिजनेस फैसलों की जिम्मेदारी संभालेंगे।“
जोमैटो का सफर
दीपिंदर गोयल ने 2008 में पंकज चड्ढा के साथ जोमैटो की नींव रखी थी। शुरू में इसे Foodiebay कहा जाता था, जो रेस्टोरेंट मेनू और रिव्यू देने वाला प्लेटफॉर्म था। बाद में यह आज की फूड डिलीवरी दिग्गज कंपनी बन गई। पिछले एक साल में गोयल ने इटर्नल के बाहर कई डीपटेक, लंबी उम्र और पर्सनल रिसर्च वेंचर्स में कदम रखा है।
इस बदलाव के हिस्से के तौर पर, गोयल के सभी अनवेस्टेड स्टॉक ऑप्शन कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन (ESOP) पूल में वापस चले जाएंगे।