
मथुरा: मथुरा के सराफा बाजार में करोड़ों रुपये की चांदी लेकर व्यापारी दिनेश अग्रवाल फरार हो गया। आरोप है कि उसने कई व्यापारियों से चांदी उधार ली और आम लोगों से प्लॉट के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए।
बैरागपुरा निवासी प्रदीप खंडेलवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि दिनेश ने उनसे 14 किलो चांदी (करीब 14.79 लाख रुपये मूल्य) लेकर भुगतान किए बिना भाग गया। इसी तरह, सरस्वती कुंड के महेश गर्ग से वृंदावन बांगर में प्लॉट दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये हड़प लिए गए।
बाजार में चर्चा है कि दिनेश अकेला नहीं है। खबर है कि दो अन्य बड़े कारोबारी भी लगभग दो दर्जन व्यापारियों से 1500 किलो चांदी लेकर गायब हैं। अकेले दिनेश पर ही लगभग 700 किलो चांदी हड़पने का आरोप है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में है। कई पीड़ित अपनी प्रतिष्ठा की वजह से सामने आने से कतरा रहे हैं।
पीड़ितों के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने आरोपी की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस वर्तमान में दिनेश अग्रवाल के संभावित ठिकानों और नेटवर्क की छानबीन कर रही है।
इस घटना ने मथुरा के व्यापारिक जगत में भरोसे और साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी बड़े व्यापारिक लेनदेन या संपत्ति खरीद से पहले कागजात की पूरी जांच करें।