
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अहम एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत बड़ी कंपनियों और संस्थागत निवेशकों को सिंगल–फैमिली होम खरीदने से रोका जाएगा। इसका उद्देश्य युवा और मिडल क्लास अमेरिकी परिवारों के लिए घर खरीदना आसान बनाना है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने यह आदेश स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में भाग लेने से पहले जारी किया। हालांकि, इसे तत्काल प्रभाव से लागू नहीं किया गया है। ट्रेजरी विभाग को अब एक महीने का समय मिलेगा कि वह बड़े संस्थागत निवेशक और सिंगल-फैमिली होम की परिभाषा तय करे। अगले 60 दिनों में आदेश लागू करने के तरीके तय किए जाएंगे।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि “कड़ी मेहनत करने वाले युवा परिवार वॉल स्ट्रीट कंपनियों के विशाल संसाधनों के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते। कभी मिडल क्लास अमेरिकी परिवार शहर और कम्युनिटी को चलाते थे, अब इस पर कंपनियों का कब्जा है।”
इस आदेश के तहत सरकार इंडिविजुअल ऑनर–ऑक्युपेंट होम्स की बिक्री बढ़ाने के लिए नई नीतियां बनाएगी। साथ ही, जस्टिस डिपार्टमेंट और फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) संस्थागत निवेशकों द्वारा किए गए बड़े अधिग्रहणों की एंटीट्रस्ट समीक्षा करेंगे।
ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने कहा कि आदेश केवल सबसे बड़े रियल एस्टेट निवेशकों को टारगेट करेगा, आम लोगों को इससे परेशानी नहीं होगी। कोविड-19 महामारी के बाद अमेरिका में मकानों की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है। नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियलटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पहली बार घर खरीदने वालों की औसत आयु अब रेकॉर्ड 40 वर्ष तक बढ़ गई है।